ग्वालियर : तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावटी और अशुद्ध लड्डू दिए जाने के खुलासे के बाद देश के हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हैं, ग्वालियर में राष्ट्रीय सनातन सेना ने जगन मोहन रेड्डी का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया और सरकार से मांग की कि सनातन बोर्ड की स्थापना कर मंदिरों से राजनीतिक लोगों को दूर किया जाए।
जगन मोहन रेड्डी का फूंका पुतला
सनातन सेना के कार्यकर्ताओं ने आज ग्वालियर में सिटी सेंटर स्थित राजमाता विजय राजे सिंधिया चौराहे पर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पुतला जलाया, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती शुक्ला ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर आघात किया है जिसे अब देश का हिन्दू बर्दाश्त नहीं करेगा।
सनातन बोर्ड के गठन की मांग
सनातन सेना ने केंद्र सरकार से मांग की कि जल्दी से एक सनातन बोर्ड गठित किया जाये जो देश के सभी हिन्दू मंदिरों की देखभाल करे उनका प्रबंधन संभाले , उन्होंने मांग की कि सनातन बोर्ड के गठन के बाद राजनीतिक दलों और राज नेताओं को मंदिरों से दूर किया जाये, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो सनातन सेना इसके लिए बड़ा आंदोलन करेगी।