करण जौहर ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और थोड़ी बहुत एक्टिंग करने वाले करण जौहर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीती रात उन्होंने घर पर अपने जन्मदिन की एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था, जहां पर उनके कुछ करीबी दोस्त आधी रात को बर्थडे का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे। देर रात पैपराजी ने करण जौहर की बिल्डिंग के पास गौरी खान, महीप कपूर, फराह खान और सीमा सचदेव को अपने कैमरे में कैद किया था। अपने 50वें जन्मदिन को यादगार बनाने और अपने दोस्तों को खुश करने के लिए करण जौहर ने काफी अच्छा इंतेजाम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडस्ट्री में जबरदस्त पार्टी देने के लिए मशहूर करण जौहर ने अपने जन्मदिन पर किसी भी चीज की कमी नहीं छोड़ी थी ताकि उनके घर पहुंचे सभी दोस्त बर्थडे पार्टी का जमकर मजा ले सकें।

पार्टी में पहुंचे थे ये खास महमान
करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, फराह खान ने संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर साथ एंट्री की पार्टी में करण जौहर के खास दोस्त अपूर्व मेहता अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी शिरकत की। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे का न्योता सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी दिया था लेकिन इनमें से कोई भी देर रात वाली पार्टी में मौजूद नहीं था।

करण ने बुलाया था सेलिब्रिटी शेफ
खबर है कि करण जौहर ने अपनी देर रात की पार्टी में खाने-पीने की चीजों का खास ध्यान रखा था। स्पशेल डिशेज और खास स्वीट्स के लिए करण जौहर ने अपने जन्मदिन पर सेलिब्रिटी शेफ को घर बुलाया था। करण जौहर की बिल्डिंग में एंट्री करते ही दूर से ही गोल्डन रंग के बलून्स दिखाई दे रहे थे। इन बलून्स पर काले अक्षरों में हैप्पी बर्थडे केजेओ लिखा हुआ था। पार्टी से सामने आई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।