शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को बहुमत, जम्मू कश्मीर में एनसी कांग्रेस आगे, देखें पल पल का अपडेट…

नई दिल्ली : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज निर्णायक दिन होने वाला है। दरअसल आज सुबह 8 बजे से ही इसके लिए मतगणना शुरू कर दी गई है। जानकारी दे दें कि पूरे राज्य में 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। यहां हम आपको नतीजों की पल-पल की जानकारी देने वाले हैं।

जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे, कैथल से आदित्य सुरजेवाला भी आगे वहीं बीजेपी का कहना है कि हरियाणा में 2047 तक हमारी ही सरकार रहने वाली है। वहीं दूसरी और कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा आंकड़ों को अपडेट नहीं किया जा रहा है। दरअसल उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर का डाटा लाइव अपडेट है पर हरियाणा का नहीं है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सवाल किया है। दरअसल जयराम रमेश ने द्वीट किया है कि “क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है”

जम्मू कश्मीर के रुझानों में एनसी कांग्रेस 52 सीटों पर आगे, अकेले काश्मीर में NC+ को 40 सीट, कश्मीर में बीजेपी को शून्य वहीं जम्मू में 26 सीट

हरियाणा चुनाव के रुझानों पर बोले अशोक गहलोत “अंतिम विजय हमारी होगी” वहीं कोंग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया गया है। दरअसल कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा आंकड़ों को अपडेट नहीं किया जा रहा है।

हरियाणा में किसान, पहलवान और नौजवान के मुद्दे पर कांग्रेस ने लड़ा था चुनाव, जाट वोट कहीं ना कहीं बीजेपी के खेमे में – जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव की शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन बढ़त बना रही है।

 वहीं जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे चल रही हैं, जबकि उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला भी पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी दे दें कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। -दरअसल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है।

जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 27, वहीं कश्मीर क्षेत्र में मात्र 1 सीट पर आगे, NC+ को कश्मीर में 37 सीट, वहीं जम्मू में 11 सीट पर आगे

हरियाणा चुनाव में कुल 67.90% मतदान हुआ

जानकारी दे दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना की जा रही है। वहीं राज्य के 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रमुख सीटों में गुरुग्राम, बादशाहपुर और पटौदी शामिल हैं। इस बार कुल 67.90% मतदान हुआ है, जो पिछले विधानसभा चुनावों से मामूली कम बताया जा रहा है।

जानिए एग्जिट पोल अनुमानों की तुलना में रुझान

दरअसल कई एग्जिट पोल ने कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत दिए थे, एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। जबकि, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलते हुए दिख रही है, जिससे मुकाबला रोमांचक बनता जा रहा है।

Leave a Reply