भोपाल : हिन्दुओं को एक जुट करने का आह्वान कर रहे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सामाजिक ताने बाने की भी संतुलित और खुशहाल करने के लिए प्रयास करते हैं, एक कथावाचक होने के चलते वे समझते हैं कि लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं इसलिए से समाज को सही दिशा दिखाने का प्रयास समय समय पर करते रहते हैं।
ऐसा ही एक प्रयास बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने किया है, अब उन्होंने नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी पहल की है। बागेश्वर धाम में आसपास के गांव के लोगों से भेंट करने उन्होंने दशहरा मिलन कार्यक्रम रखा। बागेश्वर महाराज ने सभी को नशा न करने और नशीले पदार्थ न बचने की शपथ दिलाई। आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि न तो वह स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। जो व्यक्ति गांव में नशाखोरी करेगा एवं नशीले पदार्थ बेचेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
धीरेन्द्र शास्त्री ने ग्रामीणों को दिलाई शराब ना पीने की शपथ
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के आसपास के गांव में बिकने वाली अवैध शराब को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बागेश्वर धाम के आसपास तो अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है लेकिन आसपास के गांव में अभी जमकर शराबखोरी हो रही है। इसलिए यदि धीरेन्द्र शास्त्री की इस पहल से यदि ग्रामीण सच्चे रूप से जुड़ते हैं तो यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।
यदि ग्रामीण शराब बेचता मिला तो गाँव में उसे कोई भी मंगल कार्य में नहीं बुलाएगा
शपथ को जीवन में अपनाने के बाद ग्रामीण अपनी शपथ की रक्षा के लिए नशाखोरी से दूर रहेंगे तो उनके जीवन में भी एक बड़ा बदलाव आएगा, इस दौरान अगर कोई ग्रामीण शराब बेचता है तो गांव समाज के लोग उसको किसी भी मंगल कार्य में नहीं बुलाएँगे और उस व्यक्ति पर अर्थ दंड भी लगाया जाएगा, सभी ग्रामीणों ने इस बात की शपथ ली है।