भोपाल : मंत्री विश्वास सारंग ने आज नरेला विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सिविल अस्पताल के लिए स्थान का निरीक्षण किया। तीस बिस्तरों का ये अस्पताल सुभाष नगर में बनाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और ये उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। अस्पताल की डिज़ाइन फाइनल हो रही है और उम्मीद है कि एक से डेढ़ महीने में इसका भूमिपूजन किया जाएगा और लगभग डेढ़ साल में अस्पताल तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की और कहा कि इसमें तथ्यों को सामने लाया गया है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस देश में तथ्यों को जनता से सामने लाने से रोका है। जब गोधऱा घटना हुई थी उस समय कांग्रेस नेताओं ने ऐसा नेरेटिव सेट किया था जिससे गुजरात को बदनाम किया जा सके। लेकिन इस फिल्म ने सामने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है और जनता के सामने तथ्यों को पेश किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देखें।
विश्वास सारंग ने किया प्रस्तावित अस्पताल स्थल का निरीक्षण
विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा के वार्ड 44 में प्रस्तावित 30 बिस्तरीय सिविल अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया। यह अस्पताल 30,000 वर्गफीट क्षेत्र में बनाया जाएगा और अगले तीन वर्षों में इसे 100 बिस्तरों तक विस्तार देने की योजना है। मंत्री सारंग ने कहा कि इस अस्पताल में सभी प्रकार की जांच और इलाज नि:शुल्क उपलब्ध होगा। यह अस्पताल आसपास के लगभग 5 लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। विश्वास सारंग ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और ये अस्पताल उसी क्रम में बनाया जा रहा है।
जनता से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने की अपील
इस मौक़े पर विश्वास सारंग ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म की तारीफ करके हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गोधरा के सच को जनता तक पहुंचने से रोका और पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रही। सारंग ने कहा कि इस फ़िल्म ने जनता से सामने सच्चाई को सामने लाने का काम किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देखें। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं और नागरिकों को ये फिल्म दिखाएंगे। इसी के साथ उन्होंने बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि कांग्रेस ये बात समझ गई है कि वो ये दोनों चुनाव हार गई है इसीलिए अनर्गल आरोप लगा रही है। विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार स्वीकार कर लेना चाहिए लेकिन वो बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है।