भोपाल : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जब पुलिस ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति का चालान काट दिया। अब यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, पीड़ित युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर साई कृष्ण थोटा न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग भी की है।

दरअसल, मामला जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कछियाना मोहल्ला वार्ड क्र. 11 अजयगढ़ का है। जब पीड़ित बहादुरगंज से लौट रहा था, तभी कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे रोक लिया और जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर गए।
दी ये धमकी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान 50 वर्षीय सुशील कुमार शुक्ला के रूप में की गई है, जो अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देने बहादुरगंज गए हुए थे, जहां 4 जनवरी को बहादुरगंज से वापस लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें रोका और अपनी गाड़ी में जबरदस्ती उसे थाने ले गया। पुलिसकर्मी काफी देर तक सुशील कुमार को थाने में बिठाकर रखें। साथ ही 18 हजार रुपये जुर्माना और 6 महीने तक की जेल की सजा की धमकी दी।
