किस लड़की के लिये अमिताभ बच्चन ने रेखा को मार दिया था थप्पड़

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के बारे में कौन नहीं जानता है? सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि इन्हें चाहने वाले दर्शकों को भी इनके अफेयर के बारे में पता है। मगर आज हम आपको इन दोनों के बीच हुए एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे है जिसमें एक लड़की की वजह से अमिताभ ने रेखा को थप्पड़ मार दिया था। 

रेखाजी के जीवन पर आधारित किताब ‘रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी’ में ऐसे कई राज की बातें है। मगर किताब में लिखी कुछ बातों को रेखा ने कभी स्वीकार नहीं किया। कहा जाता है कि ८० के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार पूरे शबाब पर था और इस परवान चढ़ती मोहब्बत की बली चढ़ रही थी अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन।

फिल्म ‘लावारिस’ की शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन का दिल एक इरानियन डांसर पर आ गया था। फिल्म के एक गाने में नेली नामक इस डांसर ने बहुत जबरदस्त डांस किया था। 

अमिताभ बच्चन और इस डांसर के अफेयर के चर्चे मीडिया में खूब छपने लगे थे और रेखाजी भी इन सब ख़बरों से परेशान थी। एक दिन रेखा फिल्म ‘लावारिश’ के सेट पर पहुंच गयी और अमिताभ बच्चन से इन ख़बरों को लेकर सफाई मांगी। इसके बाद दोनों में काफी बहस हुई और गुस्से में अमिताभ बच्चन ने रेखा को कई थप्पड़ भी जड़ दिए। 

थप्पड़ खाने के बाद रेखाजी और भड़क गयी और नतीजन उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘सिलसिला’ में काम करने से मना कर दिया। यश चोपड़ा समझ गए थे कि ये फैसला गुस्से में लिया हुआ है और इसीलिए उन्होंने बाद में रेखा, अमिताभ और जया को भी फिल्म में काम करने के लिए राजी कर लिया था। यही वो फिल्म थी जिसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन ने कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया।

2 Replies to “किस लड़की के लिये अमिताभ बच्चन ने रेखा को मार दिया था थप्पड़”

Leave a Reply