भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में गुंडों द्वारा पुलिस की पिटाई को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के महानगर और औद्योगिक नगरी इंदौर में थर्ड डिग्री की सिक्योरिटी होने के बावजूद गुंडागर्दी का आलम यह है कि वहां गुंडे सरेराह पुलिस के साथ अभद्रता और अमानवीय कृत्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और प्रभारी मंत्री के रूप में महानगर से सीधा संपर्क और संवाद करने वाले मोहन यादव के राज में कानून-व्यवस्था की यही हकीकत है. मध्य प्रदेश में अंधेर नगरी का राज चल रहा है और उसका मुखिया मौन है.”
‘माइनस नंबर देगी जनता’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “प्रदेश के मुखिया जो गृह मंत्री का दायित्व भी संभाल रहे हैं, उनकी कार्यप्रणाली से पूरा पुलिस महकमा गुंडों के आतंक का शिकार हो रहा है. गृहमंत्री के कार्य प्रणाली की तुलना पहले की मंत्रियों से की जाए तो प्रदेश की जनता उन्हें माइनस 100 नंबर देगी. मध्य प्रदेश में लगातार पुलिस को पीटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं.”
‘पुलिस की पिटाई सरकार के माथे पर कलंक’
जीतू पटवारी ने आगे कहा, “इंदौर में गुंडों द्वारा की गई पुलिस की पिटाई की घटना पूरी सरकार के माथे पर कलंक हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं. जब मुख्यमंत्री के क्षेत्र का यह आलम है तो प्रदेश की स्थिति का महज अंदाजा लगाया जा सकता है.”
सीएम से की बड़ी अपील
उन्होंने पुलिस की पिटाई की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज पर शिकंजा कसने और दोषियों पर सख्ती बरतने की प्रदेश के मुखिया से अपील की है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश में इसी तरह गुंडाराज चलता रहा तो प्रदेश के जनमानस का कानून और लोकतंत्र से विश्वास समाप्त हो जाएगा, जिसका खामियाजा पूरी बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.