नई दिल्ली : महिला दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट देश की महिलाओं के हाथों में सौंपे हैं। अपने मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी कि अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को वह एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल सुपुर्द करेंगे।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देश की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और उसके बाद यह भी कहा कि वह अपने वादे के मुताबिक अपने सोशल मीडिया हैंडल महिलाओं को सौंप रहे हैं। क्या आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आज महिला दिवस के खास मौके पर किन जानी मानी महिलाओं ने प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया अकाउंट संभाला है। चलिए हम आपको बताते हैं कि यह महिलाएं कौन है और किन क्षेत्रों में प्रसिद्ध है।
इन महिलाओं ने संभाला सोशल मीडिया (Women’s Day)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया हैंडल संभालने वाली महिलाओं में साइंटिस्ट एलिना मिश्रा से लेकर भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेश बाबू और शिल्पी सोनी जैसे नाम शामिल रहे। अपने-अपने क्षेत्र में इन महिलाओं ने खास मुकाम हासिल किए हैं। पीएम के एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए यह काफी रोमांचित नजर आई और उनके लिए यह गर्व का क्षण रहा।
चेस ग्रैंडमास्टर वैशाली का संदेश
पीएम मोदी के एक्स हैंडल से चेस की मशहूर खिलाड़ी वैशाली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “Vanakkam, मैं वैशाली हूं और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया हैंडल संभालने का मौका मिला वह भी महिला दिवस पर। आप में से कई लोग जानते हैं मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे देश के लिए टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।” बता दें कि वैशाली शतरंज के खिलाड़ी है और सिर्फ 6 साल की उम्र से उन्होंने चेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। 2023 में उन्होंने शतरंज ग्रैंडमास्टर का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
एलिना मिश्रा और शिल्पी ने दिया संदेश
प्रधानमंत्री के सोशल हैंडल से ओडिशा की एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने भी देश के लोगों को मैसेज दिया है। उन्होंने कहा “विज्ञान के लिए भारत एक जीवंत स्थान है।” दोनों ने महिलाओं से गुजारिश की है कि उन्हें इस फील्ड को अपनाना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि महिलाओं में प्रतिभा है और भारत के पास सही मंच भी उपलब्ध है इसका लाभ जरूर उठाएं। एलिना और शिल्पी रिसर्च और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली साइंटिस्ट हैं। एलिना BARC मुंबई में परमाणु वैज्ञानिक और शिल्पी ISRO में स्पेस साइंटिस्ट हैं।
अनीता देवी
बिहार की मशरूम लेडी के रूप में प्रसिद्ध अनीता देवी ने भी आज प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया हैंडल संभाला। बता दें कि 2016 में उन्होंने माधोपुर किसान उत्पादक कंपनी स्थापित की। इसके जरिए उन्होंने मशरूम की खेती करना शुरू किया और ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा “मैं अनीता देवी अनंतपुर गांव की हूं। मैंने जीवन में बहुत संघर्ष देखे लेकिन अपने दम पर कुछ करना था। 2016 में मैं स्वरोजगार करने का निर्णय लिया। उसे समय स्टार्टअप्स का दौरा काफी बढ़ गया था और मैंने भी अपनी कंपनी बनाई।”
अजयता शाह
फ्रंटियर मार्केट्स के संस्थापक अजयता शाह ने भी आज सोशल मीडिया हैंडल संभाला। वह 35000 से ज्यादा महिला उद्यमियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का काम कर चुकी है। ग्रामीण उद्यमिता की दिशा में बेहतर काम करने वाली अजयता ने सोशल मीडिया पर लिखा “फाइनेंशियल रूप से मजबूत महिला मजबूत डिसिजन लेने वाली होती है। बस स्वतंत्र विचारक अपने भविष्य के निर्माता और आधुनिक भारत के निर्माता बनती है।”