MP पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों के थोकबंद तबादले किये, आदेश जारी, देखें किसे कहाँ भेजा…

 भोपाल :  मध्य प्रदेश में तबादलों का क्रम जारी है, शासन स्तर पर लगातार अलग अलग विभागों की तबादला सूची सामने आ रही है, अब पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आरक्षकों के तबादलों की लिस्ट जारी की है जिसमें 139 पुलिस आरक्षकों के नाम शामिल हैं।

139 पुलिस आरक्षकों के तबादले  

मध्य प्रदेश पुलिस की सबसे निचली और मजबूत कड़ी आरक्षकों के तबादले की सूची पुलिस मुख्यालय ने जारी की है, पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद जारी इस लिस्ट में जिन आरक्षकों के नाम हैं उन्हें स्वयं के व्यय पर नई इकाई में ज्वाइन करना होगा।

निर्धारित समयावधि में कार्यमुक्त करने के आदेश 

आदेश में कहा गया है कि शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति के निर्देशों के मुताबिक ट्रांसफर किये गए शासकीय सेवक (आरक्षक) को निर्धारित समयावधि में कार्यमुक्त किया जाये, यदि ट्रांसफर किया गया शासकीय सेवक निलंबन की स्थिति में है तो उसे कार्य मुक्त ना किये जाये उसकी सूचना PHQ को दी जाये।

Leave a Reply