गुना में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगा एक्शन, कांग्रेस ने कलेक्टर एसपी को हटाने की मांग की…

भोपाल : हनुमान जयंती के दिन गुना में जुलूस पर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद अब माहौल में शांति है, कलेक्टर और एसपी लगातार उस क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में राउंड ले रहे हैं, हालाँकि सोशल मीडिया पर अभी भी कुछ भड़काऊ पोस्ट की शिकायतें प्रशासन की मिल रही है जिसके बाद कलेक्टर ने जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है उधर कांग्रेस ने कलेक्टर और एसपी के ट्रांसफर की मांग की है।

गुना में अब स्थिति सामान्य है, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हालत पर नजर बनाये हुए है, आरोपियों पर शिकंजा कसा गया है वहीं ऐसे लोगों की भी तलाश की जा रही है जो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, कलेक्टर और एसपी लगातार राउंड ले रहे हैं।

कलेक्टर ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की 

कलेक्टर किशोर कन्याल ने लोगों से अपील की है कि आप शांति बनाये रखें, किसी की बह्कावे में ना आयें, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और जब तक पुष्टि ना हो सोशल मीडिया पर दिखने वाली किसी भी पोस्ट पर ना भरोसा करें और ना ही उसे फॉरवर्ड करे।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की तो होगा एक्शन, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी 

कलेक्टर किशोर कन्याल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता ककी धारा 163 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है ये आदेश आज 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, आदेश में कहा गया है किसोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट की जाती है या फ़ॉरवर्ड, शेयर की जाती है जिससे माहौल ख़राब हो तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।

कांग्रेस ने शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की 

उधर कांग्रेस ने गुना की घटना पर सवाल उठाये हैं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा है – गुना से मिल रही तनाव की सूचनाएं मध्य प्रदेश की शांतिप्रिय छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं, मैं सभी समुदायों से शांति, सद्भाव और समन्वय की अपील करता हूं।

गुना कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग  

उन्होंने कहा गुना में बेलगाम हुई अराजक कानून-व्यवस्था के लिए जिला पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है ,  राज्य सरकार को गुना के एसपी और कलेक्टर को तत्काल बदल देना चाहिए, उन्होंने कहा, गृहमंत्री के रूप में मप्र के मुख्यमंत्री की नाकामी अब आम हो चुकी है, इसलिए मुख्य सचिव और डीजीपी को अपनी प्रशासनिक और संवैधानिक जिम्मेदारियां को ईमानदारी से पूरा करना होगा, मैं गुना की शांतिप्रिय व जागरूक जनता से पुन: प्रार्थना करता हूं नफरत फैलाने वाले चेहरों को पहचानें, शरारती तत्वों से भी सावधान रहें! गुना में प्रेम और सद्भाव बचाएं और बढ़ाएं।

Leave a Reply