उदयपुर चिंतन शिविर के फैसलों पर कांग्रेस ने गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की ओर से प्रस्तावित “भारत जोड़ो यात्रा” के लिए आज सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप की पहली बैठक हुई। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहे। सिंह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा कि, ‘भारत जोड़ी यात्रा के लिए सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप की आज पहली बैठक संपन्न हुई। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू होगी और इसकी योजना सही तरीके से शुरू हो गई है। बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए।’
सिंह ने इसके साथ ही एक तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस बैठक में वरिष्ठ नेता डॉ शशि थरूर, जयराम रमेश, जोठी मानी, सचिन पायलट, जीतू पटवारी और एनएसयूआई चीफ नीरज कुंदन भी शामिल हैं।
बता दें कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशवासियों और आमलोगों साथ संबंध स्थापित करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नामक एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे। उदयपुर के चिंतन शिविर के समापन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ के नारे के साथ सांप्रदायिक राजनीति का मुकाबला करने के लिए इस जन अभियान की घोषणा की थी।