नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। कांग्रेस ने इंदौर-भोपाल समेत 8 नगर निगमों में मेयर पद का प्रत्याशी फाइनल कर लिया है। शेष आठ शहरों को लेकर भी मंथन जारी है और शुक्रवार तक उनका नाम भी फाइनल हो जाएगा। उधर बीजेपी में उम्मीदवार चयन को लेकर माथापच्ची जारी है। आंतरिक विवादों के कारण सत्ताधारी दल अबतक एक भी प्रत्याशी फाइनल नहीं कर सकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल से कांग्रेस ने मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल का नाम तय कर लिया है। विभा पटेल बीजेपी की राजो मालवीय को हराकर साल 1999 में महापौर बनी थी। बुधवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के आवास पर विभा पटेल की चुनावी रणनीति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, विधायक पीसी शर्मा, तरुण भनोट, आरिफ मसूद, महिला कांग्रेस की नेत्री नूरी खान समेत कई लोग मौजूद थे।
उधर इंदौर में कांग्रेस ने मेयर पद के लिए विधायक संजय शुक्ला का नाम फाइनल कर लिया है। हफ्तेभर पहले से ही संजय शुक्ला ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। इंदौर में कांग्रेस संगठन मजबूती से संजय शुक्ला के साथ खड़ी नजर आ रही है। इसी तरह जबलपुर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू” का नाम तय किया गया है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अन्नू का नाम प्रस्तावित किया था। बताया जा रहा है कि 30 मई को ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अन्नू को चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दे दिए थे।