राज्यसभा चुनाव में वोटिंग की अनुमति को लेकर नवाब मलिक को झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका को गलत ठहराया
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए चार राज्यों कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में शुक्रवार को मतदान जारी है। वोटिंग शाम चार बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती शाम 5 बजे शुरू की जाएगी। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक और शिवसेना के संजय राउत की किस्मत का फैसला होगा। महाराष्ट्र में दो दशक से अधिक समय के बाद राज्यसभा चुनाव में मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य की छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना से संजय राउत, संजय पवार और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी छह सीटों के लिए मैदान में हैं।