MP NEWS: भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी को अब कांग्रेस ने दिया मानहानि नोटिस, एक दिन पहले हबीबगंज थाने में की थी शिकायत

मध्य प्रदेश कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के पीछे पड़ गई है। शुक्रवार को उन्हें मानहानि का नोटिस भिजवाया गया है। इसमें तीन दिन में माफी मांगने और दस करोड़ का हर्जाना देने की बात कही है। एक दिन पहले ही वाजेपयी के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था।
 

भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी को अब कांग्रेस ने दिया मानहानि नोटिस – फोटो : फाइल फोटो

मध्य प्रदेश कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के पीछे पड़ गई है। शुक्रवार को उन्हें मानहानि का नोटिस भिजवाया गया है। इसमें तीन दिन में माफी मांगने और दस करोड़ का हर्जाना देने की बात कही है। एक दिन पहले ही वाजेपयी के खिलाफ हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया गया था।

कमलनाथ की ओर से अधिकृत मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने अभिभाषक रविकांत पाटीदार के माध्यम से ये नोटिस भेजा है। इसमें बताया गया है कि 8 जून को हितेश वाजपेयी ने पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विरुद्ध ट्वीट एवं वीडियो के माध्यम से अनर्गल, असत्य और भ्रामक कथन के प्रचार-प्रसार किया है। नोटिस में कहा गया है कि वाजपेयी तीन दिन में माफी मांगे और दस करोड़ का हर्जाना भरें।

बता दें भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर बुधवार को ट्वीट किया था कि ‘खबर जबरदस्त: इंदौर 5 करोड़, भोपाल 3.5 करोड़, सागर 3 करोड़: 8 महापौर टिकट बिक चुके हैं, केवल सूची जारी होना है। कांगेस में टिकट की सेल लगी है, पर शपथ पत्र सावधानी हेतु भरवाए जा रहे हैं। (नोट: जल्दी करें कुछ नगर निगम ही बाकी हैं)।‘ इस ट्वीट के साथ हितेश वाजपेयी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रवक्ता वीडी शर्मा को भी टैग किया। इसके साथ ही वाजपेयी ने ट्वीट के बाद यही बात करते हुए वीडियो भी जारी किया।

Leave a Reply