मध्य प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर, हर गरीब को प्लॉट देगी सरकार..सीएम शिवराज ने भोपाल में किया ऐलान।

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर गरीब को घर बनाने के लिए सरकार प्लॉट देगी। हम माफियाओं के चंगुल से 21 हजार एकड़ जमीन को मुक्त करवाएंगे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नगर निकाय चुनाव को लेकर रोजाना जनसभाएं कर रहे हैं। इस दौरान भोपाल में उन्होंने कहा है कि राज्य में कोई भी गरीब बेघर नहीं रहेगा। हर किसी को घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि कुछ लोगों ने ताकत के नशे में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। मैं इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करके गरीबों में बांट दूंगा।भोपाल मे सीएम ने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश में किसी भी गरीब को बिना जमीन के नहीं रहने दूंगा। सभी को घर बनाने के लिए जमीन या प्लॉट दिए जाएंगे। वे ‘मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना’ के तहत मकान बना सकते हैं। इसके तहत गरीब अपनी जमीन पर रह सकेंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ प्रभावशाली लोग अपने बाहुबल और उदण्डता के कारण कई एकड़ जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि शिवराज सिंह चौहान उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। हर गरीब को जमीन मिलेगी। मैंने राज्य में 21,000 एकड़ जमीन को माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है। क्या मुझे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले गुंडों, बदमाशों से जमीन वापस नहीं लेनी चाहिए?

शिवराज ने कहा कि मैं माफियाओं से जमीन को मुक्त करवाऊंगा। मैं 21 हजार करोड़ की जमीन को गरीबों में बांट दूंगा। सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य सरकार मिलकर जनकल्याण की योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य के सीएम के रूप में मैंने कई योजनाएं तैयार की हैं। हमने तय किया कि गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा। क्या कांग्रेस ने कभी आपको मुफ्त राशन दिया?’

Leave a Reply