नई दिल्ली। स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में आज दिक्कत आ गई, जिसके बाद उसे कराची डायवर्ट करना पड़ा, यह फ्लाइट SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी। लेकिन खराबी की वजह से इसको पाकिस्तान की तरफ मोड़ना पड़ा, बताया गया है कि प्लेन की इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आई थी।
स्पाइसजेट की फ्लाइट को कराची में उतारकर यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, बताया गया है कि यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी, फ्लाइट को सामान्य तरीके से उतारा गया। अब एक दूसरा प्लेन कराची भेजा गया है, वह यात्रियों को दुबई लेकर जाएगा। 2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के प्लेन में दिक्कत आई थी, तब दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, तब कैबिन में धुआं उठता देखा गया था।