केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का मंत्री पद से इस्तीफा, मोदी सरकार से होंगे बाहर…

अल्पसंख्यक मामलों में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं आ पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

मुख्तार अब्बास नकवी के मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें पार्टी में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। हालांकि न ही अभी सरकार की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही नकवी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है। नकवी राज्यसभा से सांसद का पद संभाल रहे थे। उनका कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। भाजपा ने उन्हें इस बार राज्यसभा भी नहीं भेजा है।

नकवी ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने से पहले दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुकालात की थी। मुलाकात के बाद नकवी ने औपचारिक रूप से मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया।

Leave a Reply