मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव, मतदान प्रतिशत कम रहने पर भड़की BJP, निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर की ये मांग…

भोपाल :  नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहने के बाद से भाजपा सवाल उठा रही है। पहले चरण बहुत अव्यवस्थाएं सामने आईं, अधिकांश लोगों के पास मतदाता पर्ची ही नहीं पहुंची, लोगों के मतदान केंद्र बदल दिए गए, लोगों के नाम ही काट दिए गए। नतीजा ये हुआ कि अधिकांश लोगों ने मतदान ही नहीं किया और मतदान प्रतिशत कम रहा। भाजपा ने इसे लेकर अब निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, पूर्व लोकसभा सांसद अलोक संजर, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, स्थानीय निकाय प्रबंध समिति सदस्य एसएस उप्पल, प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से आज एक पत्र मप्र राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा है।सात बिंदुओं के पत्र में भाजपा नेताओं ने नगरीय निकाय के पहले चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहने कारण बताने का अनुरोध किया है। भाजपा नेताओं ने मतदाता पर्चियां घर तक नहीं पहुंचाने वाले BLO पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयुक्त से निवेदन किया है कि दूसरे चरण के मतदान से ये सारी अव्यवस्थाएं दूर करने के निर्देश कलेक्टर्स को दें। जिससे मतदाता पर्चियां मतदाता के पास पहुंच सकें और वो मतदान करने जाएँ जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ पाए। आपको बता दें कि प्रथम चरण में मतदान का प्रतिशत कम रहने की जानकारी सामने आने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने कल ही ट्वीट कर निर्वाचन आयोग से सवाल किये थे।

Leave a Reply