ग्वालियर : मध्य प्रदेश निकाय चुनावों के पहले चरण का मतदान हो गया है अब दूसरे चरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज फिर से मैदान में उतर आए हैं। अब ग्वालियर-चंबल अंचल की दूसरी हॉट सीट मानी जाने वाली मुरैना नगर निगम के लिए जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला।
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुरैना पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा मुरैना नगर को 7 सालों में भी स्मार्ट नहीं बना पाई और इसका कारण है कि 7 वर्षो के दौरान यहां जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ का पुलिंदा हैं और वह लगातार झूठे वादे करते रहते हैं। शिवराज सिंह चौहान झूठ और नौटंकी के सहारे प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और घर-घर दारू बांट रहे हैं।’
आज मुरैना में जुटे कई दिग्गज
गौरतलब है कि आज मुरैना जिले में कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज एकजुट हो रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से जहां पूर्व सीएम कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित तमाम बड़े नेता आज आम सभा और रोड शो कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सुबह से ही शहर के वार्ड-वार्ड रोड शो कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुरैना पहुंचे और रोड शो के साथ-साथ आम सभाओं में शामिल होने वाले हैं।