मुरैना। नगर पालिक निगम मुरैना में सभापति की कुर्सी पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है, वहीं जिले की तीन नगरीय निकाय में भाजपा व एक पर कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं मुरैना में निगम सभापति के पद पर कांग्रेस केराधारमण दंडोतिया निर्वाचित हो गए हैं।
कांग्रेस की तरफ से सभापति के लिए वार्ड 27 से राधारमण दण्डौतिया को प्रत्याशी बनाया गया है तथा भाजपा की तरफ से वार्ड 33 से भावना मंडलेश्वर हर्षाना का नाम रखा गया है। दोनों प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया हैं, जिसके बाद वोटिंग की गई, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी राधारमण दंडोतिया ने 6 वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राधारमण डण्डौतिया को 27 वोट मिले, और भाजपा की प्रत्याशी भावना हर्षाना को 21 वोट मिले।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पास महापौर सहित 31 वोट थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को 27 वोट मिले, जिसमें 4 वोटों की क्रास वोटिंग हुई है, वही नगर निगम में 47 पार्षद तथा एक महापौर सहित कुल 48 वोट थे। वहीं बाउंसरों की देख-रेख में कांग्रेसी पार्षदों को बस से न्यू कलेक्ट्रेट लाया गया। यहां बाउंसरों ने सभी पार्षदों को बस से उतारकर उन्हें न्यू कलेक्ट्रेट के अन्दर पहुंचाया गया।
कांग्रेसियों को डर था कि कहीं बीजेपी के पदाधिकारी कांग्रेसी पार्षदों को लेकर भाजपा में शामिल ना कर ले इसी डर से बाउंसरों के बीच कांग्रेसी पार्षदों को बारी-बारी से अंदर ले जाया गया। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के दोनों पार्षदों के साथ टेंडर वोट डालने के लिए उनके सहयोगियों को अंदर भेजा गया है।