भोपाल। भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके की हलाली नदी में शव मिलने से सनसनी फैल गई, शव ग्राम पंचायत अगरिया (भोपाल) के सचिव बृजेश सैनी का है, बताया जा रहा है कि बृजेश 2 अगस्त को किसी काम से घर से निकले थे। लेकिन फिर वापस नहीं लौटे और शनिवार को उनका शव हलाली नदी में मिला।

बृजेश सैनी के वापस नहीं आने पर 5 अगस्त को उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार सुबह पुलिस को नदी में शव पड़े होने की सूचना मिली। शव की पहचान बृजेश सैनी (50) के रूप में हुई। शव की पहचान होते ही मृतक के घर में सूचना दी गई, यह खबर मिलते ही परिजन बेहाल हो गए। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है कि मौत हत्या है या हादसा।