भोपाल-इंदौर के बीच लग्जरी इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी बस सेवा शुरू, 350 रुपये किराए में ढेर सारी सुविधाएं…

भोपाल: भारत के पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक इंटर-सिटी कोच सर्विसेस ब्रांड की सेवा एमपी में शुरू हो गई है। NueGo ने सोमवार को भोपाल-इंदौर रूट पर अपनी सेवाएं शुरू करते हुए इसके ऑपरेशंस शुरू करने की घोषणा की। यह बस सेवा एक सुरक्षित और ग्रीनर राइड सुनिश्चित करते हुए इंटर-सिटी ट्रैवलर्स के लिए एक सहज बुकिंग एक्सपीरिएंस, बेहतरीन राइड क्वालिटी और इन-केबिन एक्सपीरिएंस देगा। NueGo सर्विसेस भोपाल-इंदौर रूट पर 349 रुपये/प्रति सीट के स्पेशल उद्घाटन ऑफर पर उपलब्ध होगी।

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि NueGo कोच्स को इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। भोपाल-इंदौर के बीच प्रति घंटे के आधार पर चलाए जा रहे कोच्स के साथ इंटर-सिटी ट्रैवेलर्स के लिए एंड टू एंड सुविधा ऑफर करते हैं। भोपाल में कोच्स का रूट आईएसबीटी, भोपाल रेलवे स्टेशन, लालघाटी, सीहोर होकर गुजरेगा, जबकि इंदौर में ये स्टार स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, विजय नगर और सरवटे बस स्टैंड से होकर जाएगा।

सेफ्टी का रखा गया है पूरा ख्याल
एक कस्टमर सेंट्रिक ब्रांड NueGo कोच मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्शन सहित 25 कड़े सुरक्षा जांच से गुजरते हैं। हर ट्रिप से पहले कोचों को सेनेटाइज किया जाता है और कोच पायलट्स का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है। NueGo सर्विसेस में लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन और मॉनिटर इन-कोच सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा उपलब्ध है। ये इलेक्ट्रिक कोच्स ट्रैफिक कंडिशंस में एयर कंडीशनर के साथ सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर चल सकते हैं। इन कोच्स ने सर्विसेस के शुरू होने तक के महीनों में दो लाख किलोमीटर रोड ट्रायल्स पहले ही पूरा कर ली हैं।

प्रीमियम लाउंज की सुविधा है उपलब्ध
कंपनी ने बताया कि NueGo के पास बेहतर तरीके से प्रशिक्षित और विनम्र कर्मचारी हैं। चुनिंदा शहरों में प्रीमियम लाउंज प्रदान करने के साथ ही यह कस्टमर असिस्ट और लगेज मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, सर्विसेज में ऑन-टाइम परफॉर्मेंस के साथ लाउंज और ऑन बोर्ड क्यूरेटेड एफ एंड बी मेनू की सुविधा होगी।

ग्रीनसेल मोबिलिटी के डायरेक्टर, सतीश मंधाना ने कहा कि NueGo का उद्देश्य इंटर-सिटी रूट्स पर जीरो टेल पाइप उत्सर्जन के साथ सस्टेनेबल पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। NueGo अपनी वर्ल्ड क्लास इलेक्ट्रिक कोच सर्विसेस के साथ एक कंप्लीट ट्रैवेल एक्सपीरिएं देगा। देश के अन्य शहरों में जल्द ही सेवा का विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply