नीतीश के एनडीए से अलग होते ही इस दिग्गज नेता ने छोड़ी TMC, क्या फिर जेडीयू में आएंगे पवन वर्मा?

पटना : नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन संग नई सरकार बनाते ही सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। बिहार ही नहीं बदले सियासी समीकरण का असर दूसरे राज्यों में भी नजर आ रहा। कभी जेडीयू के नेता रहे पवन वर्मा ने टीएमसी को अलविदा कह दिया है। पूर्व राजनयिक और राज्यसभा के सदस्य रहे पवन वर्मा ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। वो लगभग नौ महीने ममता बनर्जी की पार्टी में रहे। माना जा रहा कि वो एक बार फिर जेडीयू का दामन थाम सकते हैं।

पवन वर्मा ने ट्वीट के जरिए दी इस्तीफे की जानकारी
जेडीयू के पूर्व सांसद पवन के. वर्मा पिछले साल नवंबर में टीएमसी में शामिल हुए थे। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट लिखा, ‘ममता बनर्जी जी कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं। आपको शुभकामनाएं।’

9 महीने बाद ही छोड़ दी पार्टी
पवन वर्मा को दिसंबर 2021 में टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बनाया गया था। हालांकि, इस साल फरवरी में पार्टी पदाधिकारियों की नई समिति बनाई गई थी, जिसमें उन्हें कोई औपचारिक पद नहीं दिया गया था। अब जेडीयू के एनडीए से अलग होते ही पवन वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कह दिया। हालांकि, टीएमसी ने वर्मा के पार्टी छोड़ने को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा।

पवन वर्मा के जाने पर टीएमसी ने क्या कहा
वरिष्ठ पार्टी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि वह राजनयिक थे जो जेडीयू में शामिल हुए और राज्यसभा पहुंचे। उन्हें राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल नहीं मिला तो पार्टी छोड़कर टीएमसी में आ गए। हो सकता है कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्यता की चाह हो। ऐसा नहीं हुआ तो अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया। इससे पहले पवन वर्मा को जेडीयू ने 2020 में पार्टी से निष्कासित किया था।

इसलिए पवन वर्मा को जेडीयू से किया गया था निष्कासित
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड पर पवन वर्मा ने आपत्ति जताई थी। एक चिट्ठी भी लिखी थी, जिसके बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई की थी। पवन वर्मा ने उस समय जेडीयू के एक्शन की जानकारी ट्वीट के जरिए ही दी थी। हालांकि, अब ऐसी चर्चा है कि पवन वर्मा फिर से जेडीयू के साथ आ सकते हैं।

Leave a Reply