जबलपुर। 2023 में मध्य प्रदेश में सत्ता वापसी का दावा कर रही कांग्रेस के अंदर क्या चल रहा है इसकी बानगी जबलपुर के कांग्रेस विधायक ने अपने बयानों से की है। पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज विधायक संजय यादव ने कहा कि पार्टी खुद अपने ही विधायक को कमजोर कर रही है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी, जमीनी और गरीब कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया है।
आपको बता दें कि जबलपुर नगर निगम में मेयर इन काउन्सिल के गठन को लेकर कांग्रेस विधायक संजय यादव नाराज हो गए है और अपनी ही पार्टी पर उपेक्षा करने के संगीन आरोप लगाए है। विधायक ने पार्टी के शीर्ष को चेतावनी दी है कि अगर उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो फिर वह सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
कल जैसे ही नगर निगम एमआईसी गठन की सूची जारी की गई और उसमें अपने पार्षद का नाम ना होने से कांग्रेस विधायक संजय यादव नाराज हो गए। उन्होंने शीर्ष नेताओं को सबकुछ बताया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पार्टी नेताओं के रवैये से नाराज विधायक आज मीडिया के सामने आये।
आज मीडिया से बात करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि हमने सिर्फ अपने एक पार्षद को एमआईसी में शामिल करने के लिए बोला था वो भी उस ऐसा वार्ड से जहां पर पहली बार कांग्रेस का पार्षद जीता हो, लेकिन इस पर किसी भी तरह का विचार नहीं किया गया। इस वार्ड में ओबीसी महिला जीती , उसके एमआईसी में जाने से एक मैसेज जाता लेकिन नेताओं ने ऐसा नहीं किया।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अब पार्टी में कोई सुनने वाला नहीं बचा है। सिर्फ जो चापलूसी करते हैं उनकी पार्टी के नेता सुनते हैं, जो पार्टी हित मे काम कर रहे हैं उन्हें कमजोर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा गरीब, जमीनी और ओबीसी कार्यकर्ता को दरकिनार किया है , विधायक ने कहा कि 25 अगस्त को भोपाल में मीटिंग हैं। अगर मुझे बुलाया जाता है तो अपनी बात वहां रखूंगा और अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो फिर ठोस निर्णय लेना होगा।