पणजी: सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। दोनों को आज गोवा की मापुसा कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद उन्हें कस्टडी में भेजा गया। सोनाली फोगाट केस में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। शनिवार को कर्लीज रेस्तरां मालिक और एक ड्रग पेडलर को भी गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि वह यह पता लगाना चाहते हैं कि आरोपियों का कोई सहयोगी तो नहीं है। पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों की 14 दिन की हिरासत मांगी थी। इससे पहले अंजुना बीच पर स्थित कर्ली रेस्तरां के मालिक एडविन नूनिस और ड्रग पेडलर दत्ता प्रसाद गावकर को अरेस्ट किया।
क्लब के बाथरूम से मिला ड्रग
सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा की अंजुना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अलग से नारकोटिक्स केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कर्लीज रेस्तरां में ही मौत से पहले सोनाली ने पार्टी की थी। क्लब के बाथरूम से ड्रग भी बरामद हुआ है।