भोपाल : मध्य प्रदेश में जुलाई से बंद सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने 29 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। प्रदेश की टूरिज्म साइट पर जाकर लोग आसानी से टाइगर रिजर्व के लिए बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही इसके एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। इनमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। इन सभी को 1 जुलाई को बंद कर दिया गया था, और 30 सितंबर तक बंद रखा जाता हैं। लेकिन अब बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पोर्टल पर 29 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी। सुबह 11 बजे से बुकिंग ऑनलाइन तरीके से कराई जा सकती है। 29 अगस्त से 2 सितंबर तक 1 से 15 अक्टूबर के लिए बुकिंग होगी। और वहीं 3 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अगले 120 दिनों के लिए बुकिंग होगी। हर रोज सुबह 11 बजे से बुकिंग खुलेगी।
इसके साथ ही परमिट बुकिंग, कैंसिल आदि के लिए जानकारी लेना है तो एमपी ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर 0755-6720200 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, ईमेल आईडी forest@mponline.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं। अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार एमपी 526 बाघों का घर है, जो किसी भी राज्य के लिए सबसे अधिक हैं।