सीएम से बातचीत के बाद मंत्री सिसोदिया का यू टर्न, बोले “ना शिकायत थी, ना है”

गुना। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है। उन्होंने कहा कि उन्हें न कोई शिकायत थी ना है। बीती रात प्रदेश के मुख्य सचिव पर टिप्पणी करने के बाद सिसोदिया ने शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की।

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को निरंकुश बताकर सुर्खियों में आए प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से काफी देर तक बातचीत हुई है और जो भी गिले-शिकवे थे, वह सब दूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से बहुत सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई है। सिसोदिया ने कहा कि “नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने उनकी चिंता की, उसके लिए वह उनको धन्यवाद दे रहे हैं। कांग्रेस के पास निंदा करने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी के अच्छे काम देखने चाहिए।” सिसोदिया ने दोहराया कि भारतवर्ष में शिवराज से बेहतर मुख्यमंत्री कोई नहीं है और जैसा भी प्रशासन है शिवराज उसे चुस्त और दुरुस्त कर लेंगे।

दरअसल महेंद्र सिंह सिसोदिया उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों के तबादले पर आपत्ति जताई थी और कलेक्टर को पत्र लिखा था कि बिना जिला प्रभारी मंत्री यानी मेरे अनुमोदन के यह ट्रांसफर कैसे कर दिए गए। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को निरंकुश बताते हुए पूरे प्रशासन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था। मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उनके इस बयान के बाद हलचल मच गई थी और कांग्रेस ने प्रदेश की सरकार और प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे।

Leave a Reply