दतिया। दतिया में अब ऋण धारकों के ऊपर बैंकों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दतिया में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के परिवार की संपत्ति कुर्की के आदेश तक बैंकों ने दिए हैं इन बैंकों में से प्रमुख इंडियन ओवरसीज बैंक है जिसका निखिल इंडस्ट्रीज के नाम 38 लाख रुपए बकाया बताया गया है।
आपको बता दें बैंक अधिकारी कई बार भारती के बगीचे पर नोटिस चस्पा के लिए पहुंचे थे उन्होंने नोटिस भी चस्पा किया। लेकिन किसी तरीके का बैंक अधिकारियों को आश्वासन ना मिलने पर उन्होंने कानूनन अखबार में नोटिस निकाला। आपको बता दें पूर्व कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भारती की राजनीति सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश शासन द्वारा शाख समितियों माध्यम से संचालित होने वाले बैंक अधिग्रहण करने में रहती है। वह और उनका परिवार इस मामले में विवादित भी रह चुका है पूर्व विधायक राजेंद्र भारती मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निकट माने जाते हैं।