इंदौर विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में भीषण आग, लेट से पहुंची दमकल गाड़ियां…

इंदौर: रविवार की शाम इंदौर विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग चौथी मंजिल पर लगी थी। चौथी मंजिल पर इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर था। रविवार होने की वजह से ऑफिस में कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं थी। आग इतनी भीषण थी कि लपटें बाहर तक दिखाई दे रही थीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर देर से पहुंची है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। मौके पर कंपनी के अधिकारी पहुंच गए थे।

वहीं, आग के विकराल रूप को देखते हुए कहा जा रहा है कि नुकसान काफी हुआ होगा। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। साथ ही आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं, आग की वजह से इंदौर विकास प्राधिकरण के दफ्तर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में लगी थी।

Leave a Reply