सिंधिया समर्थक युवा नेता ने कलेक्टर और गनर से की अभद्रता, बंदूक छीनने की कोशिश; मामला दर्ज…

ग्वालियर : कलेक्टर के गनर से अभद्रता करने के मामले में सिंधिया समर्थक बीजेपी युवा नेता विक्कू राजावत पर मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर के गनर से पिस्टल लूटने का प्रयास करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत राजावत के खिलाफ महाराजपुरा थाना में की गई थी। उसके बाद बीजेपी युवा नेता पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आए थे, उनके कार्यक्रम के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला निकल रहा था, तब विक्कू राजावत ने घुसने का प्रयास किया और कलेक्टर और उसके गनर से अभद्रता की।

बता दें कि घटना 15 सितंबर की है, जब ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करोड़ों रुपये की सौगात देने के लिए आए थे। उनके कार्यक्रम के लिए जब सीएम का काफिला निकल रहा था तब विक्कू राजावत ने उसमें घुसने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कलेक्टर के गनर चंद्र शेखर शर्मा ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भाजपा युवा नेता ने उनसे अभद्रता की और बंदूक छीनने का प्रयास किया। सामने ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह नजारा देखा तो बीच बचाव के लिए पहुंचे लेकिन भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत ने कलेक्टर के साथ भी अभद्रता की।

3 दिन बाद दर्ज कराई एफआईआर
ग्वालियर में 3 दिन तक VVIP मूवमेंट होने के कारण गनर ने थाने में शिकायत नहीं की, लेकिन जब ये कार्यक्रम समाप्त हो गए तो उसके बाद रविवार की शाम को चंद्र शेखर शर्मा थाने पहुंचे और भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने युवा नेता पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें भाजपा युवा नेता विक्कू राजावत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक बताया जाता है और वह जब भी सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर रहते हैं तो वह हमेशा उनके साथ रहता है।

Leave a Reply