अयोध्या में फिर बनेगा दीपोत्‍सव का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, तैयारियां देखने रामनगरी पहुंचे अवनीश अवस्‍थी…

अयोध्‍या : अयोध्‍या में एक बार फिर दीपोत्‍सव का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनेगा। 23 अक्‍टूबर को साढ़े 14 लाख दीप जलाकर नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। गुरुवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्‍थी ने अयोध्‍या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम भी रहे। 

दोनों अधिकारियों ने लता मंगेशकर चौक का भी निरीक्षण किया। राम कथा पार्क में छठवें दीपोत्सव को कैसे भव्य बनाया जाए इस पर मंथन किया। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल रहे। लता मंगेश्कर के जन्मोत्सव पर लता मंगेशकर चौक का उदघाटन किया जाएगा। पर्यटन सचिव ने 24 सितम्बर तक लता मंगेशकर चौक के काम को पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण और बैठक में कमिश्नर नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह समेत अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

गिनीज बुक में फिर दर्ज होगा दीपोत्‍सव 
छठवें दीपोत्सव का यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड के तौर पर दर्ज किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल अयोध्‍या राम की पैड़ी में 9,41,551 दीप जलाकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस रिकॉर्ड को महाशिवरात्रि पर उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे 11 लाख 71 हजार 78 दीप जलाकर तोड़ा गया। अब 23 अक्‍टूबर को रामनगरी अयोध्‍या में एक बार फिर नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 14.50 लाख दीपों का बनेगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। 

2017 में हुई थी शुरुआत
अयोध्‍या में दीपोत्‍सव की शुरुआत 2017 में यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने और योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद की गई थी। पहले साल 51 हजार दीये जलाए गए थे। तबसे हर साल दीयों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। 2018 में 3,01152 दीये जलाए गए। 2019 में इस दीपोत्सव कार्यक्रम को प्रांतीय स्तर का मेला घोषित किया गया। 2019 में 5,50,000 दीप जलाए गए। 2020 में 6,06,569 दीप जलाए गए और 2021 में 9,41,551 दीये जलाए। अब 2022 में 10.50 लाख दीये जलाकर नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। 

Leave a Reply