ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिलों में तेजी से बढ़ते लंपी वायरस को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। ग्वालियर पहुंचे डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज सरकार और भाजपा पर निशाना साधा।
ग्वालियर पहुंचे पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा और उनकी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा प्रदेश के पशुपालन मंत्री को लंपी वायरस से मौतें दिखाई नहीं दे रहीं? उन्हें किस नंबर का चश्मा लगता है जो लंपी वायरस दिखाई नहीं दे रहा। हमें बता दें हम बनवा कर दे देंगे।
डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी जिले प्रभावित हैं, ग्वालियर चम्बल संभाग में ही बहुत केस हैं। गाय मर रही है लेकिन सरकार को कुछ दिखाई नहीं देता। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा केवल गौमाता के नाम पर वोट कबाड़ती है उसकी चिंता नहीं करती। आज जगह जगह गौमाता की दुर्दशा देखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि लंपी वायरस के लिए ना तो दवाइयां हैं ना ही डॉक्टर हैं , इलाज ही नहीं हो रहा। सरकार ध्यान ही नहीं दे रही। प्रदेश में वेटनरी डॉक्टर्स के 60 प्रतिशत पद खाली हैं लेकिन सरकार और उनके मंत्रियों को बयानबाजी करनी आती है।