भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश सहित सीहोर जिले के बुदनी को बड़ा तोहफा देंगे। दरअसल 5521 करोड़ 51 लाख रुपए निवेश कर 26 औद्योगिक संरचना के भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्य पूरा किया जाएगा। इसमें 59000 युवाओं को सीधे रोजगार उपलब्ध होगा। वही आज राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
13 जिले के 16 औद्योगिक राष्ट्रों 3 उद्योग क्षेत्र का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री 4 जिलों के 3 औद्योगिक कलस्टर एक औद्योगिक क्षेत्र और दो इनक्यूबेशन सहित एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। साथ ही उन्हें ऋण स्वीकृति और वितरण पत्र भी उपलब्ध कराई जाएगी। इंदौर नीमच भोपाल और बुरहानपुर के कलस्टर विकासकर्ता उद्यमी से सीएम शिवराज वर्चुअल संवाद करते नजर आएंगे।
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 200000 से अधिक युवाओं को स्वरोजगार का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए वित्तीय ऋण वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित ग्रामीण पथ विक्रेता योजना प्रधानमंत्री स्व निधि योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यालय मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना स्वरोजगार योजना और अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना सहित आजीविका मिशन के तहत हितग्राहियों को ऋण पत्र का वितरण किया जाएगा।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
- सीएम शिवराज इंदौर के ग्राम असरावद बुजुर्ग में 7.549 हेक्टेयर भूमि पर 100 करोड़ रूपए के निवेश से बने मेसर्स एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर के बहु उत्पाद क्लस्टर का लोकार्पण करेंगे, 450 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मेसर्स एजिस लाइफस्टाइल के ग्राम भंगिया में 5.509 हेक्टेयर भूमि पर 80 करोड़ रूपए की लागत से बने बहुउत्पाद क्लस्टर में एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मैसर्स व्यंकटेश इंडस्ट्रियल क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के ग्राम औद्योगिक पार्क में 12 हेक्टेयर भूमि पर 150 करोड़ रूपए की लागत से बने बहु उत्पाद क्लस्टर में दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश स्टार्ट अप सेंटर जीटीबी कॉम्प्लेक्स भोपाल में 0.033 हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ रूपए की लागत से बने सेंटर और 0.03 हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ रूपए की लागत से बने उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा भारत सरकार की “एस्पायर स्कीम” अंतर्गत स्थापित फूड प्रोसेसिंग इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
- ग्वालियर में 0.05 हेक्टेयर भूमि पर वस्त्र मंत्रालय, के सहयोग से विकसित अपैरल इनक्यूबेशन सेंटर के प्रथम तल पर स्थापनाधीन अपैरल इकाई का लोकार्पण करेंगे, इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- फर्नाखेड़ी उज्जैन में 17 हेक्टेयर भूमि पर 11 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बने औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री 16 औद्योगिक कलस्टर 23 उद्योग क्षेत्र का भूमि पूजन करेंगे।
इन कार्यों का होगा भूमि-पूजन
- प्रदेश के 16 औद्योगिक कलस्टरों तथा 3 औद्योगिक क्षेत्रों भूमि-पूजन किया जाएगा।
- नीमच जिले के बहुउत्पाद कलस्टर केसरपुरा में 5.65 हेक्टेयर भूमि पर 42 करोड़ रुपए की राशि निवेश की जाएगी, 663 हितग्राही को रोजगार मिलेगा।
- सगराना में 9.99 हेक्टेयर भूमि पर 47 करोड़ रूपए की राशि निवेश की जाएगी, 688 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मोरका में 5.21 हेक्टेयर भूमि पर 6 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि निवेश की जाएगी। 680 हितग्राही को रोजगार मिलेगा।
- बुरहानपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर सुखपुरी में 63.06 हेक्टेयर भूमि पर 896 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, 7600 हितग्राही को रोजगार मिलेगा।
- बुरहानपुर में फेयर-डील एक्सपोर्टर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी टेक्सटाइल क्लस्टर में 23.02 हेक्टेयर भूमि पर 220 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, 400 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- इंदौर में फर्नीचर क्लस्टर बेटमा खुर्द में 190.345 हेक्टेयर भूमि पर 600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- इंदौर की सांवेर तहसील में श्री वैष्णव एमएसएमई इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम राजोदा में 2.135 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ का निवेश किया जाएगा। 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मालवा वनस्पति एवं केमिकल लिमिटेड भागीरथपुरा में 9.584 हेक्टेयर भूमि पर 2500 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
सीहोर जिले के बुधनी तहसील में 6 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रूपए की राशि से टॉय क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। 1100 लोगों को रोजगार मिलेगा। - राजगढ़ में माँ शैलपुत्री इंडस्ट्रियल एरिया पीलूखेड़ी (बहुमंजिला औद्योगिक परिसर) ग्राम गीलाखेड़ी में 0.093 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- खंडवा जिले में ग्रीन क्लस्टर ग्राम जलकुआँ में 3.23 हेक्टेयर भूमि पर 35 करोड़ रूपए की राशि का निवेश किया जाएगा, 240 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- शिवपुरी में विशालाक्षी डेवलपर्स कंपनी ग्राम तानपुरा में 2.08 हेक्टेयर भूमि पर 25 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। 150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
भोपाल में बहुमंजिला मेडिकल डिवाइस क्लस्टर आदमपुर में 0.096 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। - चित्रांश सेल्स कॉरपोरेशन खाद्य प्रसंस्करण कलस्टर बैरसिया में 2.504 हेक्टेयर भूमि पर 11 करोड़ रूपए की राशि का निवेश किया जाएगा, 55 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- सागर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र पटनाककरी में 21.20 हेक्टेयर भूमि पर 22 करोड़ 85 लाख रूपए का निवेश किया जाएगा, 1300 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- फर्नीचर क्लस्टर, सिद्धगुवा में 32.66 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- रीवा के नवीन औद्योगिक क्षेत्र घूमा में 25 हेक्टेयर भूमि पर 296 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- जबलपुर के फर्नीचर क्लस्टर भटौली में 21.156 हेक्टेयर भूमि पर 222 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
- जबलपुर के नवीन गारमेंट क्लस्टर कुदवारी में 6.07 हेक्टेयर भूमि पर 125 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा, चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।