शहर में एक फैशन डिजाइनर ने खुदकुशी कर ली। युवती का शव उसके बाथरूम में फंदे पर लटका मिला है। घटना के समय उसके माता पिता भी मौजूद थे। फैशन डिजाइनर ने पिता से कहा था कि वह नहाने जा रही है। उसे थोड़ी देर लगेगी, उसे डिस्टर्ब ना किया जाए। पिता से बात करके युवती नहाने गई और वहां पर उसने फांसी लगा ली। बीमार मां अपने कमरे में थी। पिता भी किसी काम में लगे थे, जब बेटी बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आई उन्होंने आवाज लगाई। जब चिंता हुई तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए। बाथरूम में बेटी की लाश लटकी हुई थी।
फैशन डिजाइनर इंदौर में अपनी बीमार मां के साथ रहती थी। उसके पिता साउथ अफ्रीका में नौकरी करते थे। वे हाल ही में भारत लौटे हैं। युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है, इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए। परिजनों की मानें तो वह बेहद खुशमिजाज थी, उसका किसी से कोई झगड़ा या विवाद भी नहीं था।