भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। छतरपुर में देवी मंदिर में अश्लील ड्रेस में डांस करने वाली नेहा के खिलाफ जहा एफआईआर दर्ज़ करने के निर्देश दिए, वही फिल्म आदिपुरूष फिल्म में हनुमान जी सहित अन्य देवी देवताओं को गलत परिधानों में प्रस्तुत करने पर फिल्म निर्माता को चेतावनी भी दी।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि मेने पहले ही चेतावनी दी थी थी कि जो भी धार्मिक आस्थाओं पर चोट पहुंचाने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाएगा। इसके बाद भी कुछ लोग आस्थाओं से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी के चलते छतरपुर में देवी मंदिर में आपत्तिजनक ड्रेस पहनकर फिल्मी गानों पर डांस करने वाली नेहा मिश्रा के खिलाफ मेने एफआईआर करने के निर्देश दिए है।
गृह मंत्री ने कहा कि ऐसे ही एक फिल्म आदिपुरूष का टीजर रिलीज हुआ हैं । इस टीजर में हनुमान जी सहित देवी देवताओं के वस्त्र आपत्तिजनक है जो करोड़ों हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। इसलिए मैने फिल्म निर्माता ओम राउत को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य हटाने को कहा है। इसके बाद भी अगर यह दृश्य नही हटाए जाते है तो कानूनी कार्यवाही करने पर विचार किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि हिंदुओं की आस्थाओं को सॉफ्ट टारगेट मानने की मानसिकता जब तक पूरी तरह खत्म नहीं होगी तब तक इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।