भोपाल। सीएम शिवराज सिंह के निर्देश के बाद 8 अक्टूबर से चलाये जा रहे प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग की कार्रवाई के संबंध आज सोमवार सुबह हुई समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने अबतक की सारी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के प्रकरण में 199 आरोपियों पर 199 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत 163 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
इसमें अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चेकिंग संख्या 1672 रही है।समीक्षा बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग संख्या 2486 रही।नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा 442 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम किये गये।
नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत कार्रवाई
- 189 प्रकरण
- 200 आरोपी
- 334.24 जप्त मादक पदार्थ
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
- 2589 प्रकरण
- 2586 आरोपी
- 16603.5 लीटर जप्त अवैध शराब
सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई
- 335 प्रकरण
- 361 आरोपी
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर कार्रवाई
- 199 प्रकरण
- 199 आरोपी
सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट के अंतर्गत कार्यवाई
- 163 प्रकरण
- 163 आरोपी
अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स) का नशा करने वाले स्थानों की चैकिंग संख्या
- 1672
अवैध शराब पीने/पिलाने वाले स्थानों की चैकिंग संख्या
- 2486
नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम