पटना : लालू प्रसाद यादव को 12वीं बार राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे अधिवेशन में लालू को राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। राजद के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी ने इस बात का ऐलान किया। इस दौरान लालू-तेजस्वी के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
अधिवेशन में लालू और तेजस्वी को पार्टी में सभी महत्त्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार दे दिया गया। राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमने नीतीश कुमार को राय दिया कि नेताजी के सम्मान में राजकीय शोक घोषित किया जाए और आज बिहार में राजकीय शोक घोषित हो गया है।