भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। महाकाल कॉरिडोर को कमलनाथ सरकार के समय प्रस्तावित किए जाने के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कहा कि कमलनाथ जी को झूठ बोलने का शगल है, जैसे किसानों को बोला 2 लाख कर्ज देंगे पर एक को भी नहीं दिया। 4 हजार का बेरोजगारी भत्ता घर बैठे देंगे। ऐसा भी कुछ नहीं किया। कमलनाथ जी से प्रार्थना है कि कम से कम महाकाल को तो बख्श दें।
इनके समय में महाकाल कॉरीडोर का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था फिर जब 2020 में शिवराज फिर से आए तब फिर इसको विस्तारित किया। साथ ही उन्होंने महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर कहा कि दिव्यता, भव्यता और आध्यात्मिकता का सम्मिश्रण आज पौराणिक शहर उज्जैन में हो रहा है। स्वयं प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करके जनता को समर्पित करने आ रहे हैं।