छिंदवाड़ाः उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के चार दिन बाद भी इसको लेकर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस के नेता महाकाल लोक प्रोजेक्ट को कांग्रेस शासन में स्वीकृति का पहले से दावा कर रहे हैं। अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज दूसरों के काम का श्रेय लेने में सबसे आगे रहते हैं। बच्चा कहीं भी हुआ हो, शिवराज खुद मिठाई बांटने में लग जाते हैं।
अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने महाकाल कॉरिडोर के बहाने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोल दिया। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महाकाल लोक पर हो रही राजनीति केवल शो बाजी की है, इवेंट की है। इस योजना को उन्होंने मुख्यमंत्री रहते स्वीकृति दिलाई थी। इसका पूरा रेकॉर्ड मौजूद है। इसके बावजूद शिवराज अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं।
कमलनाथ ने दावा किया कि उन्होंने उज्जैन जाकर यह योजना तैयार कराई थी। उन्होंने आगे कहा कि योजना केवल स्वीकृत करने से कुछ नहीं होता। इसका मतलब तब होता है जब योजना के लिए फंड अलॉट किया जाए, जो कांग्रेस शासन काल में हुआ। लेकिन बच्चा कहीं भी हो, शिवराज खुद मिठाई बांटने लग जाते हैं।
11 अक्यूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक के पहले फेज का लोकार्पण किया था। इससे पहले से ही कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी पर श्रेय लेने का आरोप लगा रही है। दूसरी ओर, बीजेपी के नेता भी कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं।