भोपाल। क्या 2023 में मध्यप्रदेश की नैया प्रधानमंत्री पार कराएंगे..इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री नरोरत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे वैश्विक नेता हैं और पूरे देश की नैया के खिवैया हैं। गृहमंत्री ने पूरे विश्वास से कहा कि मध्यप्रदेश में 2023 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा।
पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘वे वैश्विक नेता है। पूरे देश के अंदर नैया के खिवैया वही हैं तो किसी एक प्रदेश की चर्चा क्यों करना है। वे हमारे नेता हैं, कुशल नेतृत्व है उनका। मोदी जी पर पूरे देश की अटूट आस्था है। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का परचम 2023 में फहराएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयं उनके बारे में बता चुके हैं।’ इस तरह उन्होने बीजेपी की जीत को लेकर विश्वास जताया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जनता हमारे साथ है और हमें विश्वास है कि आगामी चुनाव में भी उनका साथ जरुर मिलेगा।
वहीं डॉ गोविंद सिंह के बयान पर कि ‘कलेक्टर एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं’ पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ‘ये कांग्रेस के लोग हैं, कभी कमलनाथ जी धमकाते हैं कभी नेता प्रतिपक्ष धमकाते हैं। जब हारने लगते हैं तो इन्हें ये एजेंट याद आ जाते हैं, जीतते हैं तो अपने को लोकप्रिय बताने लगते हैं। इसका साफ मतलब है कि कांग्रेस हार रही है।’ उन्होने कहा कि कमलनाथ जी के गृह जिले छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और ये प्रदेश की बात कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस को खुद भी पता है कि उनकी हार निश्चित है इसीलिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं।