मप्र की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी जहां बारकोड से पेड़ खुद अपना नाम बताएंगे

ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में लगे पेड़ अपने बारे में खुद बताएंगे। चौंकिए नहीं, ये सच है। दरअसल ऐसा संभव हो पाएगा पेड़ों पर लगे बारकोड से। मध्य प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है, जो इस पहल को अंजाम दे रही है।

मध्य प्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग ने एक अनोखी पहल की है। जीवाजी विश्वविद्यालय के कैंपस में लगे पेड़ों पर बारकोड लगाए गए हैं। इसके जरिए मोबाइल से स्कैन कर उस पेड़ का नाम, महत्व और उसकी उपयोगिता को जाना जा सकेगा। यह अनूठी पहल की शुरुआत करने वाली जीवाजी विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है।

Leave a Reply