उज्जैन। नियम सभी के लिए बराबर होते हैं, फिर वह चाहे कोई आम आदमी हो या फिर वर्दीधारी। हालांकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वर्दी की रौब में कुछ पुलिसवाले खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं। अब महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ ऐक्शन लिया है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहली बार इतनी बड़ी तादाद में 129 बिना हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर इन सभी पर चलान की कार्रवाई की गई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में हुई यह कार्रवाई चर्चा का विषय भी बनी हुई है। कोर्ट के निर्देश के बाद आमजनता पर हेलमेट को लेकर मुहिम शुरू करने से पहले एसपी ने यह आदेश जारी किया था कि सभी पुलिसकर्मी जो दो पहिया वाहन चलाते हैं, हेलमेट पहनेंगे लेकिन कई पुलिसकर्मी शहर में बिना हेलमेट के घूमते हुए देखे गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी स्क्रीन के सामने बिठा कर ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे।
SP ने कराई CCTV जांच
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को पता चला कि पुलिसकर्मी चेकिंग पाइंट पर ट्रैफिक वालों को देख रास्ता बदल निकल जाते हैं तो अधीक्षक ने ट्रैफिक थाना प्रभारी को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में बैठाकर घंटों फुटेज चेक कराए। इसमें जो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के घूम रहे थे, उन सभी को चिह्नित कर चालानी कार्रवाई की गई। उज्जैन में पहली बार हेलमेट को लेकर पुलिसकर्मियों पर ही इतनी बड़ी तादाद में कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में चिह्नित किए 129 पुलिसकर्मी भरतपुरी, पाइप फैक्टरी चौराहा, तीन बत्ती व चामुंडा माता पर लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे में कैद हुए, जो बिना हेलमेट के थे। सभी को वर्दी व गाड़ी के नंबर से ट्रेस किया गया। अब उनके घर पर ट्रैफिक पुलिस नोटिस भिजवा रही है। सभी के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई तय की गई है।
कल शाम तक पहुंचेंगे नोटिस
यातयात थाना प्रभारी पवन कुमार बागड़ी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे कि हेलमेट का पालन जनता से करवा रहे हैं तो पुलिसकर्मी भी नहीं बचने चाहिए। जो ट्रैफिक वालों को देखकर रास्ता बदलकर जा रहे हैं, ऐसे पुलिसकर्मी को कैमरे की मदद से चिह्नित करने के आदेश दिए गए। कंट्रोल रूम में कई घंटों तक कैमरे चेक किए गए, तब 129 पुलिसकर्मी को चिह्नित किया। पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देने पर उन्होंने एक्शन लेते हुए सभी के खिलाफ नोटिस भेजकर चालानी कार्रवाई को कहा है। रविवार तक सभी के यहां नोटिस पहुंच जाएंगे।
पुलिसवालों पर लगा जुर्माना
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि हेलमेट की सख्ती सुरक्षा के लिए है। कई हादसों में हेलमेट ने लोगों की जिंदगी बचाई है, इसीलिए वाहन चालक हेलमेट पहनकर निकले। नियम सभी के लिए हैं, जो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहन रहे थे, उन्हें कैमरों की मदद से पकड़कर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कराई है।