वाराणसी : यूपी विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद अब सपा को एक और झटका लगा है। नगर निकाय चुनाव से पहले ही 50 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कांग्रेस के हाथ पर भरोसा जताया है। 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
कांग्रेस महानगर कार्यालय में रविवार को वरिष्ठ नेता अजय राय की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इनमें पूर्व पार्षद प्रत्याशी पारसनाथ यादव के साथ प्रवीण यादव, गुलशन गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, संतोष कुमार, संतोष सेठ, आशीष सिंह, अनवर खान, इमरान अहमद, राहुल यादव, गोपाल जी यादव, रवि यादव, बच्चेलाल गुप्ता, विनोद कुमार, गुड्डू विश्वकर्मा, सूर्य प्रताप वर्मा, जीशान खान आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, जिलाध्यक्ष आरटीआई प्रकोष्ठ राजेश त्रिपाठी, संजय निगम, राजेन्द्र श्रीवास्तव, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय, सुरेंद्र पांडेय, पवन टण्डन, गोपाल चौबे, तहसीलदार पाण्डेय, नितेश मिश्रा, अमन अग्रवाल, संदीप भारती मौजूद रहे।