जबलपुर : जबलपुर में विकास के दावों की बातें एक बार फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। बरगी के पास बना एक पुल चंद वर्षों में ही क्षतिग्रस्त होकर दो टुकड़े हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त हुए पुल की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जब वायरल की तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पुल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक देवधर सालीबाड़ा गाँव के पास चंद घंटों की बारिश में उफान में आया नाले ने लाखों रुपए की लागत से बने पुल को उखाड़ फेंका। पुल बीच से बैठ गया है और उसमें दरारें आ गई है। स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक प्रधानमंत्री सड़क आवास योजना के तहत सालीवाडा गांव को जोड़ने के लिए कुछ साल पहले सड़क बनी थी पर भ्रष्टाचार के चलते कमजोर निर्माण में सड़क और पुल बह गया।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय यह पुल और सड़क बन रही थी उस समय भी विरोध किया गया था पर विभाग ने नहीं सुनी और घटिया निर्माण करते हुए पुल बना दिया नतीजन चंद घंटों की बारिश में ही पुल पूरी तरह से बैठ गया है। फिलहाल कलेक्टर ने इस भ्रष्टाचार को लेकर उच्च स्तरीय जांच की बात कही है।