रोजगार और मजदूरी पर फोकस
शहरी रोजगार को बढ़ाने पर भी निकाय में घोषणा पत्र में बिंदु शामिल हो सकता है. स्वास्थ सेवा और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने जैसी कई योजनाओं को कांग्रेस अपने वचन पत्र में शामिल करने की तैयारी में है. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है हर शहर की समस्याएं और मांग अलग हैं. समस्या और मांग के अनुरूप वचन पत्र तैयार हो रहा है लेकिन जो सुझाव आए हैं उस पर एक्सपर्ट की टीम मंथन कर रही है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.कांग्रेस पार्टी केजरीवाल सरकार के जन हितैषी फैसलों का परीक्षण कर रही है ताकि उन्हें बदले स्वरूप में नगरीय निकाय के चुनाव में आजमाया जा सके. वो आम आदमी पार्टी से जुड़ी कुछ योजनाओं को नगरीय निकाय चुनाव में अपने वचन पत्र में शामिल करने की तैयारी में है. वो गरीब बस्तियों में फ्री वॉटर स्कीम देने पर विचार कर रही है. इसके तहत 20 हजार लीटर पानी प्रतिमाह इस्तेमाल करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. नगरीय निकायों में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा. पूरे शहर का सामूहिक बीमा करा कर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. नगर निगम सीमा में आने वाले निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए भी कदम उठाए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पूरा दम लगा रही है. शहरी आबादी को साधने के लिए कांग्रेस जल्द ही निकाय वार और प्रदेश स्तर पर घोषणा पत्र जारी की तैयारी में है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया है. पहले ही किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ाने का ऐलान कर चुकी कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में मुफ्त की सौगात देने की तैयारी में है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी केजरीवाल सरकार के जन हितैषी फैसलों का परीक्षण कर रही है ताकि उन्हें बदले स्वरूप में नगरीय निकाय के चुनाव में आजमाया जा सके. वो आम आदमी पार्टी से जुड़ी कुछ योजनाओं को नगरीय निकाय चुनाव में अपने वचन पत्र में शामिल करने की तैयारी में है. वो गरीब बस्तियों में फ्री वॉटर स्कीम देने पर विचार कर रही है. इसके तहत 20 हजार लीटर पानी प्रतिमाह इस्तेमाल करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. नगरीय निकायों में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा. पूरे शहर का सामूहिक बीमा करा कर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. नगर निगम सीमा में आने वाले निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए भी कदम उठाए जा सकते हैं.
आरोप पत्र खोलेगा पोल
कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र के साथ ही आरोप पत्र भी जारी करने की तैयारी में है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 16 नगर निगमों में लंबे समय तक कब्जा जमाए रही बीजेपी ने कितना विकास किया. जो ऐलान किए थे उन पर कितना अमल हुआ, इस पर एक आरोप पत्र जारी किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस नगरीय निकाय में पार्टी के वादों को पूरा करने का भी वचन जारी करेगी.
दूसरे दलों की योजनाओं पर नजर
प्रदेश में 2 चरण में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी निकाय बार घोषणा पत्र जारी कर शहरों के विकास के लिए कुछ नए ऐलान करने की तैयारी में है. ताकि वचन पत्र के जरिए स्थानीय लोगों में शहर के विकास की अलग और नई तस्वीर को पेश किया जाए. यही कारण है कि स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाने के साथ उन सियासी दलों की योजनाओं पर भी कांग्रेस का फोकस है. कांग्रेस अपने वचन पत्र के सहारे स्थानीय जनता को फीलगुड कराने की तैयारी में है. देखना यह होगा कि कांग्रेस का निकाय वार वचन पत्र कैसे जनता को लुभा पाता है.