भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनावी साल की हलचल शुरू हो चुकी है। दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य दल भी सक्रिय हो चुके हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी भी ने भी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। आप सांसद डॉ. संदीप पाठक शनिवार को भोपाल प्रवास पर हैं।
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’
आप सांसद संदीप पाठक ने बातचीत में बताया कि पार्टी मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि ‘हमारी पार्टी का आधार हमारे मुद्दे हैं, जो जनता से जुड़े हुए हैं।’ आम आदमी पार्टी प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, शिक्षा, गुड गवर्नेंस, भ्रष्टाचार खत्म करना, महंगाई कम करना, रोजगार के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। अब तक मध्य प्रदेश की राजनीति बीजेपी और कांग्रेस, इन दो दलों पर टिकी रही है। इस बीच ‘आप’ किस तरह खुद को जनता के बीच लेकर जाएगी। इस सवाल के जवाब में संदीप पाठक ने कहा कि अब तक यहां के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था और जनता ने इन्हें बदल बदलकर मौका दिया, लेकिन अब सभी इनसे त्रस्त हो चुके हैं।
‘बीजेपी-कांग्रेस की लूट पर फैलाएंगे रायता’
संदीप पाठक ने कहा ‘जब भी जनता ने बीजेपी या कांग्रेस को मौका दिया, उन्होने उसका दुरूपयोग किया। आज ये बताना मुश्किल है कि बीजेपी सच में बीजेपी है या कांग्रेस सच में कांग्रेस है। कौन क्या है पता ही नहीं चलता। कभी बीजेपी कांग्रेस बन जाती है और कभी कांग्रेस बीजेपी बन जाती है। ये दोनों बारी बारी से देश को लूटते हैं..अब इनकी लूट में रायता फैलाने के लिए केजरीवाल की पार्टी आ गई है।’ उन्होने कहा कि एक महीने में प्रदेश में संगठन का गठन हो जाएगा और वो मध्य प्रदेश में तस्वीर बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।