अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी के गुजरात राज्य के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को नोटिस जारी किया है। इटालिया को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि आपने जिन अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है, उनसे हमारे देश की महिलाओं का अपमान हुआ है। महिला आयोग ने आप नेता के द्वारा इस्तेमाल की गई लिंग-भेद और स्त्री विरोधी भाषा की कड़ी निंदा की है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इटालिया को इस मामले में 13 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे सुनवाई के लिए बुलाया है। समन की उपेक्षा करने पर इटालिया पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी इटालिया की भाषा को लेकर हमला बोला है। भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘केजरीवाल के राइट हैंड और आम आदमी पार्टी गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, केजरीवाल के स्तर तक गिर गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना गुजरात के गौरव और धरती के बेटे को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने 27 साल तक उन्हें और भाजपा को वोट दिया है।’
पीएम मोदी को कहा ‘नीच’
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इटालिया कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘कहा जा रहा है कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ‘नीच’ शख्स हैं, मैं इसकी पुष्टि नहीं करता। लेकिन यहां चुनाव चल रहा है, मैं सभी से जानना चाहता हूं कि क्या अतीत में किसी भी पीएम ने वोट के लिए ऐसा ड्रामा किया है। ऐसा ‘नीच’ व्यक्ति यहां रोड शो कर रहा है।’ इसके साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। यह वीडियो 2019 का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कई बार इटालिया ने शब्दों की मर्यादा लांघी है।