जबलपुर से मुंबई साइकिल से पहुंचे फैन को गले लगाकर मिले अभिनेता सलमान खान…

जबलपुर : जबलपुर का समीर सलमान खान का जबरजस्त फैन है उसकी इच्छा आखिरकार गुरुवार को पूरी हों गई जब वह अपने प्रिय हीरो सलमान खान से मिला। जबलपुर का समीर सलमान से मिलने के लिए साइकिल से 1100 किलोमीटर दूर मुंबई तक का सफर किया। समीर ने सालों पुराना अपना सपना सलमान से मुलाकात कर पूरा कर लिया है।

समीर बचपन से ही सलमान खान को अपना स्टार मानते आ रहे हैं और 22 दिसंबर को सलमान खान से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए समीर एक संकल्प के साथ साइकिल से निकले थे , जबलपुर से मुंबई तक का सफर करीब 1100 किलोमीटर का है जिसमें भीषण ठंड के अलावा और भी कई चुनौतियां थीं, जिसे पार करते हुए समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने यह जानकारी सलमान तक पहुंचाई और रात करीब 3 बजे सलमान अपने जबरा फैन से मिलने के लिए उसके पास आए। अपने चहेते सितारे से मिलने के लिए समीर कई सालों से प्रयास कर रहा है, और हर साल 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने की उम्मीद लिए मुंबई पहुंचता थे, लेकिन सलमान खान से उसकी मुलाकात कभी नहीं हो पाई। इस साल भी सलमान से मुलाकात की उम्मीद लेकर मुंबई पहुंचे समीर का जब ख्वाब पूरा हुआ तो उसे यकीन नहीं हो रहा था कि बॉलीवुड के सबसे बड़े स्तर सलमान खान से मिल रहा है, बहरहाल समीर का यह सपना पूरा हो गया है और अब वह वापस जबलपुर लौट रहा है।

Leave a Reply