MP में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, जबलपुर का यह इलाका सर्विलांस जोन घोषित…

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में जानवरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। जबलपुर के शीतलामाई और चंद्रशेखर आजाद वार्ड रांझी तथा बरेला और पनागर के सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पाया गया है। चूंकि यह संक्रामक रोग है और तेजी से फैलता है इसलिए कलेक्टर ने तत्काल ही इन क्षेत्रों को ईपीसेंटर घोषित करते हुए इनके एक किलोमीटर के क्षेत्र को प्रभावित तथा 9 किमी क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है।

अफ्रीकन स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों के सुअर आश्रयों में लोगों और सुअरों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। पिछले दिनों शहर के कई क्षेत्रों में शूकरों की मौत हुई जिसे लेकर शहर में हड़कम्प भी मचा और इसी दौरान स्वाइन फ्लू के कई मरीज भी शहर में मिले। इसके बाद पशु पालन एवं डेयरी विभाग ने शहर के शीतलामाई वार्ड, रांझी के चंद्रशेखर वार्ड, पनागर और बरेला में मरे हुए सुअरों के 21 सैम्पल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की लैब में भेजे थे। शनिवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 6 सुअरों के सैम्पल अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पॉजिटिव घोषित किए गए हैं। 

प्रभावित इलाके में सावधानी के निर्देश
स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में आने-जाने वाले समस्त वाहनों को विसंक्रमण करने के निर्देश दिये गए हैं। कलेक्टर एवं जिला इलैया राजा टी ने प्रभावित क्षेत्र के समस्त प्रकार के सुअरों का मानवीय विधि से वध क्रिया करने तथा मृत सुअरों के शरीर को यथा संभव प्रभावित परिसर में ही गहराई में दफनाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर शव निष्पादन संभव नहीं हो तो शव निष्पादन के लिए चिह्नांकित स्थल पर बंद तथा लीक प्रूफ गाड़ी से मृत सुअरों को निष्पादन की जगह पर ले जाने के निर्देश दिये हैं। 

इनकी होगी शव निष्पादन की जिम्मेदारी
आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम का विभिन्न वार्डों में मृत सुअरों के निष्पादन का उत्तरदायित्व होगा। मृत सुअरों का निष्पादन पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में कठौंदा एवं नगर परिषद बरेला तथा नगर पालिका पनागर द्वारा निर्धारित स्थान में किया जाए।

Leave a Reply